सनराइज इंटरनेशनल स्कूल स्थित एशियन स्विमिंग अकादमी में प्रथम इंटरस्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन

सनराइज इंटरनेशनल स्कूल स्थित एशियन स्विमिंग अकादमी में प्रथम इंटरस्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन

Kundali (Neeshu sharma): सनराइज इंटरनेशनल स्कूल, कुंडली की तरफ से प्रथम  इंटरस्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप  सितंबर २०२२ प्रतियोगिता आयोजित की गई। ईस प्रतियोगिता में  107 बच्चो ने बढ़कर हिस्सा लिया। ईस प्रतियोगिता में सोनीपत एवं दिल्ली एनसीआर के 25  से भी अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया। सारे तैराकों में प्रतियोगिता का जोश और उत्साह देखने को मिला। यह प्रतियोगिता ५ ग्रुप में विघटित थी। इसमें ६ साल से लेकर १७ साल तक के प्रतिभागी छात्र / छात्राए थे। इस प्रतियोगिता में कूल ३३ इवेंट थे, जिसमे बच्चो ने अपना अपना कर्तब दिखाते हुए कई पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिता अकादमी के संचालक एवं इंटरनेशनल तैराक व सीआरपीएफ के पूर्व उप कमांडेंट, दीपक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

jप्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीत कर ब्राईट स्कॉलार पब्लिक स्कूल इस स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऋषिकुल विद्यापीठ इस स्कूल ने रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर सनराइज स्कूल के मैनेजर संदीप कौशिक और कई महत्वपूर्ण लोगो ने अपनी उपस्थिति दी। प्रतिभागियों का जोश देखते हुए, दीपक कुमार ने बच्चो का मार्गदर्शन किया और उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को सफल करने में और स्कूल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में संस्था के मैनेजर संदीप कौशिक सर का बहुत सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनका यह विश्वास हे की इस प्रतियोगिता के आयोजन से इस क्षेत्र से उत्कृष्ट तैराक निकल कर आयेंगे, जो हरियाणा का नाम देश विदेश में रोशन करेंगे।